सफल लोग ऐसा क्या करते हैं, जो हम नहिं करते successful people's common  habits 


Safal logo ki aadate , successfull people


फलता लोगो को चुन के नहिं आति।सफलता को हमे चुन ना पड्ता हैं। उसके लिये निरंतरता ,मेहनत और फोकस कि जरुरत पड्ती है।

आपने एक बात नोटिस किया हैं कभी, सफल और असफल दोनो लोगो को दिन मे 24 घन्टे हि मिलते है इसके अलावा एक सेकेन्ड भि ज्यादा नहिं मिलता । फिर भि सफल लोग यैसा क्या करते है, जो हर काम मे सफल हो जाते है।

Related Post - सफलता के नियम (Quotes)



आज इस पोस्ट मे हम सफल (successful people ) लोगो से कुछ सिकेंगे। हमे अपनी लाईफ मे जित्ना हो सके उत्ना सिकना चाहिये,जहाँ से मिले वहा से सिकते रहना चाहिये।

सफल लोगो कि आदते

Spicial Offer For Limit Days on HostGator

1. सफल लोग समय के पावंद होते हैं (Time )


सफल लोग समय का सहि use करते है। वो अपना हर पल समझदारी से  उपयोग करते है।सुबह जल्दी उठ्ते हैं। सफल लोग बस यहि सोचते है, किसि तरह  इस समय का पूरा उपयोग किया जाये। वो अपने समय को खराब नहिं करते क्यु कि उन्हे समय किमत पता होति है।

2. सफल लोग हमेशा खुद को बेहतर समझते है (Thinking )



How to get success  appsknow.blog


सफल लोग हमेशा खुद को बेहतर  और मजबुत समझते है। वो उस काम को भि करने कि कोसिस करते है, जो उनके लायक नहिं होता।किसि काम मे असफल होने के बावजुद भि वो खुद को कमजोर नहि सोचते। वो समझते है कि मे अगली बार बेहतर कर सकता हु क्यु कि इस बार मेने सिका है।

3. सफल लोग पहले सुनते है,बाद मे बोलते हैं (understanding )

सफल लोग पहले दुसरे इन्सान कि बात को पूरा सुनते हैं,समझते है फिर उसके वाद बोलते है और उसे समझाते हैं। वो तब तक अपनी बात सुरु नहिं करते जब तक समने वाला पूरा अपनी बात बोल ना लें।

4. सफल लोग काम करने के लिये अच्छे समय का इंतजार नहिं करते ( export your ideas immediately )


सफल लोग बुरें समय मे भि अपना काम कर सकते है, उनकी ये सोच होति है कि समय कभी बुरा नहि होता , बुरे हमारे कर्म  होता है और दोस समय को देते है क्यु कि हमे excuse देने कि आदत जो हैं।


5. सफल लोग दुसरो कि प्रशंसा करते हैं (Respect Everyone)

कहते हे ना हमारी सफलता हमारी सोच से सुरु होति है और हमारी सोच के साथ खत्म । जो सफल लोग होते है वो दुसरो कि गल्ति पर ध्यान नहि देते क्यु कि वो समय का सहि सदुपयोग करते है ना कि दुसरो कि गल्ती निकालने मे अपना time खराब करते है। वल्की वो अपनी गल्ती सुधार ने मे समय देते है। वो कभी किसि कि बुराइ नहि करते। हमेशा दुसरो कि तारिफ करते है।और उन्हे बताते है कि "आप बेहतर हैं"

6. सफल लोग खुद को शान्त रखते हैं ( listen and observe )

सफल लोग हमेशा शान्त रहते हैं और ना हि ज्यादा घुस्सा करते हैं। वो अपना काम शान्ती से करते है,वो नहिं चाहते कि किसि को उनकी वजय से कोइ दुख हो। जहा तक वो अपने काम को खुद हि करने कि कोसिस करते हैं।

वो बात करते हैं तो शान्त रह कर, काम करते हैं तो शान्त रह कर । सफल लोग शान्त और ठन्डे दिमाग के होते हैं।



7. सफल लोग अन्त पर ध्यान लगा कर सुरुवात करते हैं ( thinking about final results /creative mind)


सफल लोग जो भि काम करते हैं पहले उसके अन्त पर गौर करते है कि result क्या होगा? फिर उस कि सुरुवात करते है। अगर उन्हे लगा कि जो कर रहे हैं उस मे नुकसान है तो उसको तब भि नहि छोडते वल्की कुछ अलग तरिके से सोचते है,तब तक सोचते है जब तक perfect ideas नहिं मिल जाते।

8. सफल लोग लगातार सिकते हैं
(Always learning)

सफल लोगो कि यहि आदत कुछ लोगो से उन्हे अलग करति है। वो हमेसा कुछ ना कुछ सिकते रहते है।वो हमेशा Bussy रहना चाहते है। क्यु कि जब हम सोचना बन्द कर देते है तब हमारा दिमाग आलसी बन जाता है और slow पड जाता हैं। इस्लिये हमेशा कुछ न कुछ सिकते रहना चहिये क्यु कि सिकने के लिये कोइ उमर माइने नहिं करती।


9. सफल लोग जोखिम (रिस्क) लेना पसंद करते हैं ( play with Risk/self confidence )

सफल लोग जोखिम लेना और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर जाना पसंद करते है। वो risk से डरते नहिं वल्की उनका स्वागत करते हैं। और उसे अपनाकर आगे बढ्ते हैं।

10.  लोग क्या कहेंगे इस पे बिल्कुल भि चिन्ता नहिं लेते ( Only Focus own Work)

अधिकांश लोग अपनी लाइफ मे इस लिये कुछ नहिं कर पाते क्यु कि वो सोचते है कि उनके यैसा करने पर दुसरे लोग क्या सोचेंगे ।
आँप क्यु दुसरो कि चिन्ता करते हैं, कि वो क्या सोचेंगे। अरे यार!! ये आपकी लाईफ है , आपका जो मन हैं वो करे। दुसरे लोग तो कुछ अच्छा करने पर भि कुछ कमिया निकाल हि लेते है। फिर क्या सब कुछ करना छोड दोग?? क्या दुसरो कि डर से डरते रहोगे??

नहिं! भाइ !! कुछ करना हैं , चाहे देर से हि सहि पर कुछ करना हैं। जब आप कुछ करोगे तब वहि लोग आँप से advise  लेने आयेंगे।
इस लिये "कहने वालो को करके दिखाए, डर के नहिं "
     🛰️ ⏲️ WhatsApp Application Ki Kahani
_______________________________________

इन्हे भि पढें :

🌐 सफलता के नियम शायरी 

🌐 Life changing Quotes

🌐 अनमोल वचन 

🌐 Love shayari with image

________________________________________

इन मे से आँप के अन्दर कित्नी आदते हैं ?
आपको ये पोस्ट कैसा लगा ?
कमेन्ट वक्स मे अपना राय लिख सकते है।


धन्यवाद !!!




Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook