SUCCESS STORY OF BRIAN ACTON
एक इन्सान जिसको फेसबुक ने Job से Reject करने के बाद बना डाली WhatsApp Application जो एक लाख करोड रुपयों (19 billion) मे Facebook को हि बेच दि ।
कौन हैं (Brian Acton) ब्रायन ऐक्टन ?
ब्रायन ऐक्टन ये नाम तो आपने सुना हि होगा अगर नहिं सुना तो कोई बात नहिं।आज मैं इस Article मे आपको ब्रायन ऐक्टन कि success Story के बारे में बात करुंगा।इसे पढ्ने के वाद आपको भि अपने अन्दर से कुछ करने कि हिम्मत बढेगी। हमे सफल होने के लिये दैनिक खुद को चार्ज करना पड्ता है। सफल लोगो के बारे मे हमें जानकारी होने से हम खुद के अन्दर positive Power भर सकते है। तो ब्रायन ऐक्टन कौन हैं, आपको परिचित करते हैं।
आज सभी के पास Android Phone हैं और उसके whatsApp Application जरुर होता हैं। कुुुछ लोगो को तो android phone कि जरुरत नहिं होति तब भि वो बस वाट्सअप चलाने के लिये हि फोन खरिदते हैं। और दोस्तो के साथ फोटो,भिडियो सेयर करते है लेकिन हम Whatsapp का इतिहास नहिं जानते।
Introduction of Brian Acton
ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton) WhatsApp application के Co-Founder हैं। जो साल 2009 मे फेसबुक के पास job के लिये गये थे। उनका सपना था कि वो फेसबुक मे जाँब करे, लेकिन फेसबुक ने उन्हे जाँब पर नहिं रखा और रिजेक्ट कर दिये। वो बहुत दुखी हुये और दुसरी social site - Twitter पे Apply किया पर वहाँ पर भि उन्हे जाब नहि मिलि। लेकिन उन्होने हिम्मत नहिं हारी और दुनियाँ को कुछ कर दिखाने का बडा फैसला लिया। अगर उनकी जगाह पर हम होते तो सायद खुद कि कबिलियत पर सवाल उठाते लेकिन उन्हे खुद पर भरोसा था जो आपके और हमारे अन्दर भि होना जरुरी है।
Introduction of Brian Acton
ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton) WhatsApp application के Co-Founder हैं। जो साल 2009 मे फेसबुक के पास job के लिये गये थे। उनका सपना था कि वो फेसबुक मे जाँब करे, लेकिन फेसबुक ने उन्हे जाँब पर नहिं रखा और रिजेक्ट कर दिये। वो बहुत दुखी हुये और दुसरी social site - Twitter पे Apply किया पर वहाँ पर भि उन्हे जाब नहि मिलि। लेकिन उन्होने हिम्मत नहिं हारी और दुनियाँ को कुछ कर दिखाने का बडा फैसला लिया। अगर उनकी जगाह पर हम होते तो सायद खुद कि कबिलियत पर सवाल उठाते लेकिन उन्हे खुद पर भरोसा था जो आपके और हमारे अन्दर भि होना जरुरी है।
वो उठे और उन्होने अपने दोस्तो के साथ मिलकर अपनी कम्पपनी खोलने कि ठाानी। उन्होने अपने दोस्तो के साथ मिलकर बहुत मेहनत करि और एक अप्लिकेशन बनाया । और उसका नाम दिया "WHATSAPP" ये नाम उन्हे बहुत पसन्द आया और ये अप्लिकेशन Users को बहुत पसन्द आयि और देेखते देेखते HiT होगयी ।कहते हेना " कर्म करो फल कि इच्छा मत करो" फल तो finely मिल हि जाता है।वो whatapp जिसके साथ आज पुुरी दुनिया जुडि हैं।
अब क्या हुवा ? टर्निंग पैन्ट(turning poin)
5 साल वाद फेसबुक ने Brian Acton कि हि बनायी हुयि application whatsApp को 19 बिलियन यानी कि एक लाख करोड भारतिय रुपयों मे खरिदा। ब्रायन ऐक्टन जिस कम्पनी मे जाँब मगने गये और रिजेक्ट हुये थे आज उसि company के सेयर होल्डर बन गये। दोस्तो ये उनका LUCK नहिं वल्की आत्मबिश्वास था ।
उन्कि ये डिल (Deal) आज तक कि सबसे बडि डिल माानी जााती हैं। आपकी सफलता आपकी thinking पर
निर्भर करती हैं।
कुछ शब्द आपके लिये
आँप अपनी एक असफलता से दुखी हो कर अपनी जिन्दगी को निराश कर लेते हो। अपनी उसि असफलता को अपनी तागत बना कर दुनिया के समने प्रसतुत होने कि कला सिखना चहिये जो आपके अन्दर हि है,उसे पहिचानो।
हम सब अपनी एक असलता को लेकर सोछ कर बैठ जाते हैं और जो हमने हजारों सफलता हासिल कियि है उसे भुल जाते है,अगर हम हजरों सफलता हासिल कर सकते है तो हम वो भि हासिल कर सकते है,जिसमे हम असफल हुये इस्लिये पहिचानो कि हम क्यु असफल हुये,क्या गल्ती हुयि उस काम को करने मे और सुधार करने के उपाय सोचना चहिये ना कि असफलता के बारे मे सोछ कर चिन्तित। आँप दिल से जो काम करोगे उस काम मे आपकी सफलता निश्चित हैं।
___________________________________________
इन्हे भि पढें -
🎯 लव शायरी (love shayari)
🎯 सफलता के नियम (law of success )
___________________________________________
आपको हमारे पोस्ट कैसा लगा ? कृपया कमेन्ट करे।और ईश पोस्ट को दोस्तो के साथ सेयर जरुर करे क्यु कि सफल लोग वहि है जो दुसरो कि मदत करते है।ये पोस्ट किसि को motivate करने में मदत जरुर करेगा । अगले पोस्ट किस टोपिक पर होना चाहिये ?
धन्यवाद !!!!!
Post a Comment