coronavirus shayari


पुरे विश्व भर कोरोना भाइरस ने आतंक फैलाके रखा हैं। इसे बचने के लिए बस एक हि उपाय है, वो है सावधानी अपनाये। बार बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोए और बाहर कम निकले। आज हम इस पोस्ट में शायरी के माध्यम से लोगो को सचेत कराने का प्रयास कर रहे है।क्यो कि शायरी वा सोंग के माध्यम से हमारे दिमाग को जल्दि समझ आता है। और हम उस बात को जल्दि भुलते नहीं। यहा पर कुछ coronavirus shayari  लिखे गये है ।

coronavirus shayari

जब घर से निकलते हो, ये बात मत भुल जाना ।
आतंक है बाहर  coronavirus का, सेनेटाइजर जरुर ले जाना ॥

अब ये जिम्मेदारी आपकि भि है दुनिया बचाने का।
घर पर मा,बाप और बच्चे भि है, ये मत भुल जाना ॥

ये यैसि बिमारी है, आप से आपकि परीवार को भि होगा ।
अपने लिए नहीं तो, अपने बच्चो के लिये समल जाना ॥

जब घर से निकलते हो, ये बात मत भुल जाना ।
आतंक है बाहर  coronavirus का, सेनेटाइजर जरुर ले जाना ॥

एक बात ये भि याद रखना, सेनेटाइजर के हि भरोसे मत रहना ।
घर आने के बाद, किसि को छुने से पहले अच्छे से नहा लेना ॥

यहा पर कुछ जानकारी दि है, इसे जरुर पढ्ना।
WHO कि बाते हैं, इसे भुल मत जाना ॥
कोरोना वायरस से बचने के घरेलू उपाय


Sentimental shayari in hindi
Corona Virus Prevention Tips in Hindi

वर्तमान में कोरोनवायरस बीमारी 2019 (COVID-19) को रोकने के लिए कोई टीका नहीं है। बीमारी को रोकने का सबसे अच्छा तरीका इस वायरस के संपर्क में आने से बचना है। जिनमें शामिल हैं:

  1. जो लोग बीमार हैं उनसे निकट संपर्क से बचें।
  2. अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें।
  3. बीमार होने पर घर पर ही रहें।
  4. खांसी या छींक आने पर उसे हाँथ की बांह से कवर करें या एक टिसू से नाक और मुह को ढ़ककर छींकें, फिर उस टिसू को बंद कूड़े दान में फेंक दें।
  5. नियमित रूप से खुद की सफाई पर ध्यान दें और घर की सफाई स्प्रे या पोंछे का उपयोग करके साफ करें।
  6. फेसमास्क का उपयोग करने के लिए सीडीसी की सिफारिशों का पालन करें।


2 Comments

  1. I just want to thank you for sharing your information and your site or blog this is simple but nice Information I’ve ever seen i like it i learn something today. Online Motivational Cap

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post

Facebook